मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी ने श्रीलंका में संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी अर्जुन रणतुंगा के साथ की साझेदारी की है।
इस साझेदारी के तहत इलेक्ट्रिक वन लंका प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की जाएगी, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का विनिर्माण करेगी।
एक बयान के मुताबिक इस संबंध में दोनों भागीदारों ने एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संयुक्त उद्यम अगले पांच वर्षों में पूरे श्रीलंका में 50 से अधिक खुदरा आउटलेट स्थापित करेगा। पहला स्टोर अगले महीने चालू हो सकता है।
संयुक्त उद्यम अगले तीन वर्षों में लगभग 50 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
