नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के निदेशक मंडल ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 200 प्रतिशत यानी 20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
निदेशक मंडल (बोर्ड) की 28 मार्च, 2022 को हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 200 प्रतिशत यानी 20 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की गयी है।
बोर्ड ने अंतरिम लाभांश के लिये शेयरधारकों की पात्रता के निर्धारण को लेकर आठ अप्रैल, 2022 की तिथि निर्धारित की है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.