scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतईकेए की पहली इलेक्ट्रिक बस 'ई9' का अनावरण

ईकेए की पहली इलेक्ट्रिक बस ‘ई9’ का अनावरण

Text Size:

मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली कंपनी ईकेए ने शनिवार को अपनी पहली ई-बस ‘ई9’ का अनावरण किया।

महाराष्ट्र के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और ईकेए एवं पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष सुधीर मेहता ने पुणे वैकल्पिक ईंधन सम्मेलन (एएफसी) में इस ई-बस का अनावरण किया। ईकेए पिनेकल इंडस्ट्रीज की ही सहायक कंपनी है।

ईकेए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी की ई-बस ई9 में 200 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो किसी भी तरह के क्षेत्र से निपटने के लिए अधिक हॉर्सपावर और अधिक कर्षण शक्ति से लैस है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments