scorecardresearch
Monday, 11 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओडिशा में 'फसल बीमा योजना' के तहत खरीफ की आठ, रबी की नौ फसलें आएंगी: मुख्य सचिव

ओडिशा में ‘फसल बीमा योजना’ के तहत खरीफ की आठ, रबी की नौ फसलें आएंगी: मुख्य सचिव

Text Size:

भुवनेश्वर, 20 जून (भाषा) ओडिशा सरकार ने खरीफ सत्र-2022 के लिये आठ और रबी मौसम 2022-23 में नौ फसलों को ‘फसल बीमा योजना’ के तहत लाने का फैसला लिया है। एक अधिकारी ने यह बात कही है।

मुख्य सचिव एससी महापात्र की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य स्तरीय फसल बीमा समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया।

मुख्य सचिव ने फसल बीमा के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए बीमा कंपनियों को एक दो सप्ताह के अंदर किसानों के बैंक खाते में सभी तय राशि का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘किसानों के मुद्दों में देरी नहीं की जा सकती है और उनके सभी उचित दावों का भुगतान प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए।’

मुख्य सचिव ने कंपनियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की देरी को सरकार गंभीरता से लेगी।

महापात्र ने कृषि एवं किसान अधिकारिता विभागों, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण समेत ओडिशा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के माध्यम से फसल वार ‘क्षेत्र और उपज मूल्यांकन’ की योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

खरीफ-2022 के दौरान आठ फसलों धान, मूंगफली, मक्का, अरहर, रागी, कपास, अदरक और हल्दी का बीमा किया जाएगा। वहीं, रबी मौसम के लिए धान, मूंगफली, काला चना, हरा चना, सरसों, सूरजमुखी, गन्ना, आलू और प्याज समेत कुल नौ फसलों का बीमा किया जाएगा।

विशेष सचिव संजीव चड्ढा ने कहा कि आम तौर पर ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय धान के लिए बीमा इकाई होगी। धान के अलावा अन्य फसलों के लिए ब्लॉक बीमा इकाई होगी। खरीफ बीमा के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई होगी।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments