scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में मजबूती, कम आपूर्ति से खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में तेजी

विदेशी बाजारों में मजबूती, कम आपूर्ति से खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में तेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में सुधार और खाद्य तेलों की आपूर्ति की दिक्कतों के बीच बुधवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में मूंगफली को छोड़कर बाकी सभी (सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) तेल कीमतें मजबूती के साथ बंद हुईं। सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

मलेशिया एक्सचेंज लगभग ढाई प्रतिशत तेज चल रहा है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में भी बढ़त है।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में बाजार तेज रहने तथा स्थानीय आपूर्ति कम रहने की वजह से खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार है।

उन्होंने कहा कि देश में खाद्य तेलों की पाइपलाइन में काफी कम तेल है। लेकिन एक तेल संगठन का कहना है कि मार्च में सूरजमुखी तेल का आयात फरवरी के मुकाबले 51 प्रतिशत बढ़ा है। सूत्रों ने कहा कि नवरात्र और शादी-विवाह की मांग बढ़ने के अनुमान के बीच पाम पामोलीन (जो सबसे अधिक मात्रा में आयात होता है) का आयात घटने से उत्पन्न खाद्य तेलों की कमी को सूरजमुखी तेल में हुई मामूली वृद्धि से पूरा करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगर तेल संगठन का सूरजमुखी तेल के आयात बढ़ने का दावा सही है तो उसे यह भी बताना चाहिये कि कांडला बंदरगाह पर सूरजमुखी तेल छह रुपये किलो प्रीमियम दाम के साथ क्यों बिक रहा है?

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,425-5,465 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,130-6,405 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,250-2,525 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,765-1,865 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,765 -1,880 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,875 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,875 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,710-4,730 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,510-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments