नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस को अगले 2-3 वर्षों में दहाई अंकों में वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित राय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2026-27 तक घाटे से उबर जाएगी।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हम लगभग 14 साल पुराने संगठन हैं। शुरुआती साल, विशेष रूप से 2011 और 2016 के बीच समग्र जीवन बीमा उद्योग के लिए धीमी वृद्धि का दौर था। हम भी उस स्तर पर नए थे और व्यवसाय के प्रति अपने दृष्टिकोण में जानबूझकर रूढ़िवादी रहे। हमारी वृद्धि में वास्तविक उछाल 2017-2018 के बाद आया।”
राय ने कहा कि शुरुआत में बीमाकर्ता मुख्य रूप से एक ही चैनल वाली कंपनी थी। उन्होंने आगे बताया, ”अब हम एक बहु-चैनल बीमाकर्ता के रूप में काम करते हैं, जिसमें मालिकाना और साझेदारी वितरण का योगदान लगभग 50-50 प्रतिशत है।”
राय ने कहा कि यह संतुलन कंपनी के उत्पाद मिश्रण में भी दिखाई देता है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का निरंतर ध्यान सभी चैनलों और उत्पादों में एक अच्छी तरह से विविध और दीर्घकालिक व्यवसाय बनाने पर रहा है।
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी लगभग 650 करोड़ रुपये का नया व्यवसाय और कुल लगभग 2,400 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त करने का लक्ष्य रख रही है। उन्होंने बताया, ”हम अगले दो से तीन वर्षों में 12-16 प्रतिशत की सीमा में दहाई अंकों में वृद्धि की उम्मीद करते हैं, और हमें वित्त वर्ष 2026-27 तक घाटे से उबरने की उम्मीद है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास पर्याप्त पूंजी है। मुख्य कार्यकारी ने बताया, ”हमारी चुकता पूंजी आज लगभग 2,800 करोड़ रुपये है। पिछले कुछ वर्षों में हमने सालाना लगभग 175-200 करोड़ रुपये डाले हैं, और जैसे-जैसे हम विस्तार करेंगे, अगले दो से तीन वर्षों तक पूंजी समर्थन का यह स्तर व्यापक रूप से जारी रहेगा।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
