scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएडलवाइस अल्टरनेटिव्स 6,000 करोड़ रुपये में एलएंडटी इंफ्रा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को खरीदेगी

एडलवाइस अल्टरनेटिव्स 6,000 करोड़ रुपये में एलएंडटी इंफ्रा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को खरीदेगी

Text Size:

मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) एडलवाइस अल्टरनेटिव्स ने एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शनिवार को लार्सन एंड टुब्रो और कैनेडियन पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड के साथ समझौता किया। यह सौदा 6,000 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर हुआ है।

वैकल्पिक निवेश कोष का प्रबंधन करने वाली एडलवाइस अल्टरनेटिव्स ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण सौदे को उसके प्रबंधन वाले एक कोष द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। इसमें एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर की परिचालन टीम को बनाए रखने का भी प्रावधान है।

एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के पोर्टफोलियो में 4,900 लेन किलोमीटर और 960 सर्किट किलोमीटर में फैली आठ सड़कें और एक बिजली पारेषण संपत्ति शामिल है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments