scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के मुंजाल, अन्य के परिसरों की तलाशी में 25 करोड़ रुपये नकद, आभूषण जब्त किए

ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के मुंजाल, अन्य के परिसरों की तलाशी में 25 करोड़ रुपये नकद, आभूषण जब्त किए

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरपर्सन पवन कांत मुंजाल एवं अन्य के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी में करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी और भारतीय मुद्राएं, सोने तथा हीरे के आभूषणों के अलावा कुछ ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज जब्त किए।

ईडी ने मंगलवार को जाने-माने कारोबारी और दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के प्रवर्तक 69 वर्षीय मुंजाल के दिल्ली तथा गुरुग्राम स्थित आवासीय एवं कारोबारी परिसरों में और उससे जुड़े कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।

संघीय जांच एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘तीसरी पार्टी सेवाप्रदाता’ कंपनी साल्ट एक्सपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एसईएमपीएल) ने ‘‘2014-2015 से 2018-2019 की अवधि के दौरान विभिन्न देशों में करीब 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा को अवैध तरीके से बाहर पहुंचाया। इसका इस्तेमाल अंततः पी. के. मुंजाल के निजी खर्चों के लिए किया गया।’’

बयान के अनुसार, मुंजाल, हेमंत दहिया, के. आर. रमन, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड और हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के आवासीय तथा व्यावसायिक परिसर में छापेमारी के दौरान करीब 25 करोड़ रुपये की विदेशी तथा भारतीय मुद्राएं, सोने तथा हीरे के आभूषणों के अलावा ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज जब्त किए गए।

ईडी यह जांच मुंजाल के खिलाफ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की जांच इकाई राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर कर रहा है।

माना जा रहा है कि ईडी ने मुंजाल और ‘तीसरी पार्टी सेवाप्रदाता’ कंपनी के कार्यकारी के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग द्वारा दर्ज मामले को भी संज्ञान में लिया। हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2018 में मुंजाल की लंदन की व्यवसायिक यात्रा की व्यवस्था करने के इस कंपनी की सेवा ली थी ।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments