scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमानसून जल्दी आने, कड़ी प्रतिस्पर्धा ने जून तिमाही में पेंट कंपनियों की वृद्धि को प्रभावित किया

मानसून जल्दी आने, कड़ी प्रतिस्पर्धा ने जून तिमाही में पेंट कंपनियों की वृद्धि को प्रभावित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) इस साल मानसून के समय से पहले आने और बाजार में आने वाले नए खिलाड़ियों की आक्रामक मूल्य-निर्धारण वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा ने प्रमुख पेंट विनिर्माता कंपनियों की जून तिमाही की आमदनी पर प्रतिकूल असर डाला है।

हालांकि, देश की चार प्रमुख पेंट कंपनियों…. एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कन्साई नेरोलैक पेंट्स और अक्सो नोबेल इंडिया ने बताया कि शहरों में बिक्री बेहतर हुई है और कीमतों में बढ़ोतरी से उन्हें कुछ राहत मिली है।

कंपनियों को उम्मीद है कि इस बार दिवाली थोड़ी पहले होने की वजह से अगस्त और सितंबर में उनकी बिक्री अच्छी रहेगी।

एशियन पेंट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंगले ने कहा कि मानसून जल्दी आने से अप्रैल और मई में हुई अच्छी बिक्री पर असर पड़ा। हालांकि, शहरों में मांग में सुधार देखा गया है और उन्हें उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में मुकाबला बहुत जबर्दस्त है, क्योंकि कई नई कंपनियां आ गई हैं और पुराने खिलाड़ी भी भी अच्छा कर रहे हैं। एशियन पेंट की बिक्री की मात्रा में जून तिमाही में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मूल्य के हिसाब से यह 1.2 प्रतिशत कम रही।

तिमाही के दौरान एशियन पेंट्स की बिक्री 1.19 प्रतिशत घटकर 7,848.83 करोड़ रुपये रही।

बर्जर पेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)

अभिजीत रॉय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन मानसून जल्दी आने से यह प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि मॉनसून मई के आखिर में ही शुरू हो गया था, जो हैरान करने वाला था। इससे कई जगहों पर पेंट खरीदने का काम टल गया।

बर्जर पेंट का 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत घटकर 315 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, उसका परिचालन राजस्व 3.55 प्रतिशत बढ़कर 3,200.76 करोड़ रुपये रहा।

कंसाई नेरोलैक ने भी कहा कि मानसून जल्दी आने से उनकी मई की बिक्री प्रभावित हुई। कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रवीण चौधरी ने बताया कि मानसून की वजह से परियोजनाओं और खुदरा (दुकानों) में काम रुक गया था।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments