नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) के तहत संशोधित कोष प्रवाह प्रक्रिया के लिए ई-साक्षी मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है।
मोबाइल एप्लिकेशन से चीजें आसान होंगी। इससे संसद सदस्य के अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं के साथ जुड़ने और प्रबंधन के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। मोबाइल ऐप सुविधा और पहुंच प्रदान करेगी, जिससे सांसद सुगमता के साथ परियोजनाओं का प्रस्ताव करने के साथ उसपर नजर रख सकेंगे और निगरानी कर सकेंगे।
यह वास्तविक समय पर पहुंच, निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाएगा। इससे उभरती जरूरतों या मुद्दों पर तेजी से कदम उठाना संभव हो पाएगा।
सांख्यिकी मंत्रालय ने बयान में कहा कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का उद्देश्य सांसदों को स्थानीय स्तर पर जरूरतों के आधार पर टिकाऊ सामुदायिक संपत्तियों के निर्माण के साथ विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने में सक्षम बनाना है।
बयान में कहा गया है कि राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को एमपीलैड योजना के तहत संशोधित कोष प्रवाह प्रक्रिया के लिए ई-साक्षी मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया।
इसमें कहा गया है कि ऐप सांसदों और संबंधित अधिकारियों के बीच संवाद बेहतर करेगा। इससे सूचनाओं का बेहतर तरीके से आदान-प्रदान हो सकेगा।
इसके अतिरिक्त, मोबाइल ऐप सांसदों को उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं की स्थिति और प्रगति पर त्वरित जानकारी प्रदान करके पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.