नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) बिजली क्षेत्र से जुड़ी दत्ता पावर इन्फ्रा ने 70 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन के साथ बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि एसजेवीएन की विंड-1 पहल का लक्ष्य पूरे भारत में 600 मेगावाट की आईएसटीएस-संबद्ध (अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली) पवन ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करना है।
दत्ता पावर इन्फ्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वर्चस्वी गगल ने कहा, “हम इस ऐतिहासिक 70 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना पर एसजेवीएन लिमिटेड के साथ सहयोग कर रहे हैं, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
दत्ता पावर इन्फ्रा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास से जुड़ी हुई है। यह पारेषण लाइन बिछाने, उपकेंद्र बनाने और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के कारोबार में शामिल है।
कंपनी ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में परिचालन कर रही है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.