नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कोलकाता इकाई ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 26 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। गिरोह के सरगना समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने 12 सितंबर को तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।
गिरोह के सरगना के आवासीय परिसर में भारी मात्रा में हाइड्रोपोनिक वीड, गांजा और कोकीन बरामद हुआ।
दूसरे आवासीय परिसर में भारी मात्रा में पैक और वितरण के लिए तैयार रखा गया गांजा बरामद हुआ। इस परिसर को सरगना ने किराए पर लिया था।
इसके साथ ही, दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर एक अलग अभियान में बैंकॉक से आ रहे उक्त गिरोह से जुड़े चार व्यक्तियों (जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं) को रोका गया। उनके पास से भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया।
जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत अवैध बाजार में लगभग 26 करोड़ रुपये है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.