नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तूतीकोरिन बंदरगाह पर 5.01 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखों की तस्करी नाकाम की और चार लोगों को गिरफ्तार किया। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
डीआरआई अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन फायर ट्रेल’ के तहत तूतीकोरिन बंदरगाह पर कंटेनरों को रोका। इन कंटेनरों में 83,520 चीनी पटाखे पाए गए, जिन्हें इंजीनियरिंग सामान बताकर गलत तरीके से लाया गया था।
डीआरआई अधिकारियों ने 14-18 अक्टूबर के दौरान चले इस अभियान के तहत तूतीकोरिन में आयातक को गिरफ्तार किया और जांच के आधार पर, चेन्नई और तूतीकोरिन से तीन अन्य व्यक्तियों (मुंबई के दो व्यक्तियों सहित) को गिरफ्तार किया।
चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पटाखों का आयात प्रतिबंधित है और इसके लिए विस्फोटक नियम, 2008 के तहत डीजीएफटी और पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से लाइसेंस लेना आवश्यक है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
