scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतपटना विश्वविद्यालय के डॉ. एन. के. झा बने इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

पटना विश्वविद्यालय के डॉ. एन. के. झा बने इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

Text Size:

पटना, 24 दिसंबर (भाषा) पटना विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकॉनमिक्स एंड कॉमर्स विभाग के प्रो. (डॉ.) एन. के. झा को इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (आईसीए) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है। कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित गार्डन सिटी विश्वविद्यालय में 19 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित आईसीए के 76वें ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस के वार्षिक अधिवेशन के दौरान हुए चुनाव में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

यह पहली बार है जब इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के पूर्वोत्तर जोन से किसी प्रतिनिधि ने केंद्रीय पैनल में जीत दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि आईसीए का पूर्वोत्तर जोन देश का सबसे बड़ा जोन माना जाता है, जिसमें लगभग आधे राज्य शामिल हैं। आईसीए के 75 वर्षों के इतिहास में इस जोन से अब तक कोई भी व्यक्ति केंद्रीय पैनल के किसी पद पर निर्वाचित नहीं हो सका था। डॉ. झा का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।

डॉ. झा ने इससे पहले तीन वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित आईसीए के 73वें अधिवेशन के चुनाव में संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए थे। वह राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरी बार बड़े बहुमत से जीत दर्ज करने वाले पहले व्यक्ति माने जा रहे हैं।

चुनाव में कुल 713 मत पड़े, जिनमें से डॉ. झा को देशभर से 457 मत प्राप्त हुए। डॉ. झा ने कहा कि पिछले दायित्व की तुलना में इस बार उन्हें कहीं अधिक बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वह इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

भाषा कैलाश रवि कांत अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments