scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतडॉ. लाल पैथ लैब्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये पर

डॉ. लाल पैथ लैब्स का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) डॉ. लाल पैथ लैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 134 करोड़ रुपये रहा है।

स्वास्थ्य जांच करने वाली कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 108 करोड़ रुपये रहा था।

डॉ. लाल पैथ लैब्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 620 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 602 करोड़ रुपये रही थी।

डॉ. लाल पैथ लैब्स का शेयर बीएसई पर 1.65 प्रतिशत बढ़कर 3,149.50 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments