scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतडीपीआईआईटी ने स्टार्टअप की मदद के लिए स्ट्राइड वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया

डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप की मदद के लिए स्ट्राइड वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने उच्च वृद्धि क्षमता वाले स्टार्टअप को उनकी वित्तपोषण जरूरतों में सहायता करने के लिए उद्यम ऋण कंपनी स्ट्राइड वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया है।

डीपीआईआईटी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह सहयोग रणनीतिक सलाह और बाजार पहुंच के साथ वित्तीय सहायता को एकीकृत करके स्टार्टअप के लिए अपार अवसर पैदा करने में सहायक होगा।

इस सहयोग के व्यापक आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि स्ट्राइड वेंचर्स समर्पित कार्यक्रम तैयार करेगा और उद्यमिता, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत ग्रैंड चैलेंज’ जैसे कार्यक्रमों में सहयोग करेगा।

स्ट्राइड वेंचर्स के संस्थापक और प्रबंध साझेदार ईशप्रीत सिंह गांधी ने कहा, “यह साझेदारी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हमारी अरबों डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ मिलकर भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के हमारे संकल्प पर मुहर लगाती है।”

विभाग ने कहा कि स्ट्राइड वेंचर्स ‘उच्च वृद्धि क्षमता वाले स्टार्टअप की पहचान करने, वित्तपोषण, बाजार पहुंच और नीति समर्थन प्रदान करने पर जोर देगा।’

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments