scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतघरेलू यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की संभावना: रिपोर्ट

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की संभावना: रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ने का अनुमान है जबकि वाणिज्यिक वाहन (सीवी) श्रेणी में बिक्री की मात्रा में भी दहाई अंक की वृद्धि हो सकती है। शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह संभावना जतायी गयी है।

रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत बुकिंग ऑर्डर और वाहन उत्पादन में वृद्धि के चलते यह अनुमान लगाया गया है।

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री सुस्त रहने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, क्रमिक रूप से वाहन छूट में कमी आई है और यह पिछले उच्च स्तरों की तुलना में बहुत कम बनी हुई है।”

देश के वाहन विनिर्माता एक दिसंबर को नवंबर महीने में हुई वाहन बिक्री के आंकड़े जारी करेंगे।

एमके ग्लोबल ने कहा कि नवंबर में बड़े ऑर्डर बुक के चलते यात्री वाहन खंड में उच्च वृद्धि दर्ज होने की संभावना है जबकि वाणिज्यिक श्रेणी एवं दोपहिया खंड में अच्छी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments