scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकृष्णा मिल्क्स के अधिग्रहण के बाद डोडला डेयरी के शेयर में 20 प्रतिशत का उछाल

कृष्णा मिल्क्स के अधिग्रहण के बाद डोडला डेयरी के शेयर में 20 प्रतिशत का उछाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) डोडला डेयरी लिमिटेड का शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत चढ़ गया। इससे पहले, कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए कर्नाटक की श्री कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड का 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।

बीएसई में कंपनी का शेयर 19.23 फीसदी की बढ़त के साथ 548 रुपये पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 19.99 प्रतिशत चढ़कर 548.45 रुपये पर आ गया।

डोडला डायरी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में शनिवार को कहा था कि कंपनी ने श्री कृष्णा मिल्क्स का खरीद में गिरावट के आधार पर 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है।

कंपनी के अनुसार इस अधिग्रहण के समझौते की तारीख से लगभग दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है और यह नकद में रूप में किया जाएगा।

गौरतलब है कि कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट ने 1989 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। वह कर्नाटक में निजी क्षेत्र की पहली डेयरी कंपनी थी।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments