scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडोडला डेयरी का चौथी तिमाही का मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 68 करोड़ रुपये पर

डोडला डेयरी का चौथी तिमाही का मुनाफा 45 प्रतिशत बढ़कर 68 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, 19 मई (भाषा) तेलंगाना स्थित डोडला डेयरी का मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 45.12 प्रतिशत बढ़कर 67.96 करोड़ रुपये हो गया।

डोडला डेयरी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 46.83 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 15.51 प्रतिशत बढ़कर 909.62 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 787.44 करोड़ रुपये था।

डोडला डेयरी के प्रबंध निदेशक डोडला सुनील रेड्डी ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 200 करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार कर गया है। वित्त वर्ष के दौरान 3,720.1 करोड़ रुपये की शुद्ध आय के साथ कंपनी का मुनाफा 259.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments