scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडीएमआरसी जयपुर मेट्रो की नयी परियोजनाओं को देगी सलाहकार सेवाएं

डीएमआरसी जयपुर मेट्रो की नयी परियोजनाओं को देगी सलाहकार सेवाएं

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को जयपुर मेट्रो के दो नये गलियारों के विकास के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है।

डीएमआरसी ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह जयपुर मेट्रो की इन परियोजनाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ समय पर उन्हें पूरा करने के लिए सलाह मुहैया कराएगी।

डीएमआरसी को जयपुर मेट्रो के दो नये गलियारों- बड़ी चौपड़-ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर-बाइपास अजमेर रोड के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है।

इस आशय के समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को जयपुर में हस्ताक्षर किए गए। इस पर जयपुर मेट्रो के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी रमेश और डीएमआरसी के निदेशक (व्यवसाय विकास) प्रमित कुमार गर्ग ने हस्ताक्षर किए।

डीएमआरसी इसके पहले भी जयपुर मेट्रो के इस समय सक्रिय गलियारों के निर्माण में अपनी सेवाएं दे चुकी है। इसके साथ ही डीएमआरसी देश के अन्य शहरों में भी मेट्रो परियोजनाओं की स्थापना से संबंधित सेवाएं देती रही है।

भाषा प्रेम

प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments