चेन्नई, 14 मार्च (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ ने सोमवार को घोषणा की कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड ग्लोबल बिजनेस सर्विसेस के 10 लाख वर्गफुट क्षेत्र में कार्यालय परिसर के निर्माण के लिए वह करीब 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जो इस कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा परिसर होगा।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चेन्नई के तारामणि में ‘डीएलएफ डाउनटाउन’ परियोजना में कार्यालय के परिसर की आधारशिला रखी।
डीएलएफ रेंटल बिजनेस के प्रबंध निदेशक श्रीराम खट्टर ने कहा, ‘‘हम स्टैंडर्ड चार्टर्ड जीबीएस के लिए दस लाख वर्गफुट में इमारत का निर्माण कर रहे हैं जिसकी कुल निर्माण लागत करीब 550 करोड़ रुपये होगी।’’
डीएलएफ डाउनटाउन-चेन्नई परियोजना 27 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली है जो 68 लाख वर्गफुट इलाका है। इसे डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित कर रही है।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.