scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतडीएलएफ ने गुरुग्राम में 11,000 करोड़ रुपये में बेचे 1,164 लग्जरी अपार्टमेंट

डीएलएफ ने गुरुग्राम में 11,000 करोड़ रुपये में बेचे 1,164 लग्जरी अपार्टमेंट

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर सभी 1,164 लक्जरी अपार्टमेंट करीब 11,000 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं।

डीएलएफ ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में अपनी नवीनतम लक्जरी पेशकश ‘डीएलएफ प्रिवाना नॉर्थ’ को बेचने की घोषणा की। यह बिक्री परियोजना शुरू होने के केवल एक सप्ताह के भीतर करीब 11,000 करोड़ रुपये में की गई।

यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 76 व 77 में 116 एकड़ की एकीकृत टाउनशिप ‘डीएलएफ प्रिवाना’ का हिस्सा है।

‘डीएलएफ होम डेवलपर्स’ के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘ यह डीएलएफ के व्यापक स्तर के आवास उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण को दर्शाता है …’’

उन्होंने कहा कि मजबूत बिक्री प्रतिक्रिया डीएलएफ की पेशकशों के लिए स्पष्ट मांग को दर्शाती है जो हमारी पिछली परियोजनाओं की सफलता से प्रेरित है।

ओहरी ने कहा, ‘‘ हमने भारत और दुनिया भर के खरीदारों की इसमें रुचि देखी।’’

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि डीएलएफ गुरुग्राम में इस नई लक्जरी आवास परियोजना के विकास के लिए करीब 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने इस 116 एकड़ की टाउनशिप में पिछले साल दो परियोजनाएं शुरू की थीं और उन्हें करीब 12,800 करोड़ रुपये में पूरी तरह बेच दिया था।

डीएलएफ देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments