scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअर्थजगतडीएलएफ ने गुरुग्राम की ‘द डहलियाज’ परियोजना में अब तक 221 फ्लैट करीब 16 हजार करोड़ रुपये में बेचे

डीएलएफ ने गुरुग्राम की ‘द डहलियाज’ परियोजना में अब तक 221 फ्लैट करीब 16 हजार करोड़ रुपये में बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने अपनी अति-आलीशान आवासीय परियोजना ‘द डहलियाज’ में अब तक करीब 16,000 करोड़ रुपये के 221 अत्यंत आलीशान फ्लैट बेच दिए हैं।

पिछले साल अक्टूबर में डीएलएफ ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 5 में 17 एकड़ की अति-आलीशान आवासीय परियोजना ‘द डहेलियाज’ पेश की थी, जिसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं।

डीएलएफ लिमिटेड के नवीनतम निवेशक प्रस्तुतीकरण के अनुसार, कंपनी ने इस बहुप्रतीक्षित आवास परियोजना में सितंबर तिमाही तक 15,818 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है।

विश्लेषकों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में, डीएलएफ प्रबंधन ने बताया कि सितंबर तिमाही तक ‘द डहलियाज’ परियोजना में 221 फ्लैट बिक चुके हैं। प्रति अपार्टमेंट औसत कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये है।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments