scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशअर्थजगतडिवीस लैबोरेटरीज का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये

डिवीस लैबोरेटरीज का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) दवा कंपनी डिवीस लैबोरेटरीज लि. का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये रहा।

डिवीस लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 510 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 2,715 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,338 करोड़ रुपये थी।

डिवीस लैबोरेटरीज लिमिटेड ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दैरान उसका कुल व्यय 1,948 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,722 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments