scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशअर्थजगतसूचीबद्ध चार रीट का तीसरी तिमाही में यूनिटधारकों को वितरण 17 प्रतिशत बढ़कर 1,505 करोड़ रुपये

सूचीबद्ध चार रीट का तीसरी तिमाही में यूनिटधारकों को वितरण 17 प्रतिशत बढ़कर 1,505 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) बाजार में सूचीबद्ध चार रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,60,000 से अधिक यूनिटधारकों को कुल 1,505 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

भारतीय रीट एसोसिएशन (आईआरए) ने सोमवार को बयान में कहा, यह गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में वितरित 1,289 करोड़ रुपये से करीब 17 प्रतिशत की वृद्धि है।

भारत में चार सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट हैं।

हालांकि, आईआरए ने यूनिटधारकों को वितरण में वृद्धि के कारण का उल्लेख नहीं किया।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा उनके कुल खंड के विस्तार और किराये में वृद्धि के कारण हुआ।

भारतीय रीट बाजार के पास अब करीब 1,52,000 करोड़ रुपये की सकल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां हैं। इन रीट द्वारा प्रबंधित खंड देशभर में 12.6 करोड़ वर्ग फुट ‘ग्रेड ए’ कार्यालय और खुदरा स्थान को ‘कवर’ करते हैं।

आईआरए ने कहा, इन चार रीट ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सामूहिक रूप से 2,45,000 से अधिक यूनिटधारकों को 1,371 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए थे। दूसरी तिमाही में 2,55,000 से अधिक यूनिटधारकों को 1,383 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए गए थे।

इन रीट ने अपनी स्थापना के बाद से सामूहिक रूप से यूनिटधारकों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments