नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने डिश टीवी से तत्काल 30 दिसंबर, 2021 को हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के नतीजों का खुलासा करने को कहा है।
सेबी ने यह आदेश यस बैंक लि., इंडसइंड बैंक और अन्य शेयरधारकों से मिली शिकायतों के बाद दिया है। इन शेयरधारकों ने आरोप लगाया था कि डिश टीवी ने गलत तरीके से एजीएम में रखे गए विभिन्न प्रस्तावों पर मतदान के नतीजों को रोका है।
यस बैंक और इंडसइंड बैंक कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से हैं। 31 दिसंबर, 2021 तक यस बैंक के पास कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी की 24.78 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक के पास 3.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि बंबई उच्च न्यायालय ने कंपनी पर मतदान के नतीजे घोषित करने की कोई रोक नहीं लगाई है। इसके बावजूद एस्सेल समूह की इकाई डिश टीवी एजीएम के नतीजों की घोषणा करने में विफल रही है।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.