scorecardresearch
Thursday, 23 May, 2024
होमदेशअर्थजगत‘जलवायु’ के क्षेत्र में मददगार हो सकता है डिजिटल सार्वजनिक ढांचा : नीलेकणि

‘जलवायु’ के क्षेत्र में मददगार हो सकता है डिजिटल सार्वजनिक ढांचा : नीलेकणि

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) इन्फोसिस के चेयरमैन और सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने रविवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर चर्चित डिजिटल सार्वजनिक ढांचा आगे चलकर ‘जलवायु परिवर्तन’ को कम करने में भी मदद कर सकता है। नीलेकणि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पहले चेयरमैन हैं।

उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित बी-20 शिखर सम्मेलन में नीलेकणि ने कहा कि भारत ने अपने भागीदारी मॉडल के कारण जिम्मेदार विनियमन और नवाचार के बीच एक संतुलन पाया है। उन्होंने देश के डिजिटल सार्वजनिक ढांचे (डीपीआई) की सफलता का उल्लेख किया।

नीलेकणि ने कहा कि भारत के डीपीआई को वैश्विक मान्यता मिल रही है और इस मॉडल को पांच साल में 50 देशों में ले जाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

कई बहुपक्षीय एजेंसियां और वैश्विक समूह आगे आ रहे हैं और रुचि दिखा रहे हैं, और अगले कुछ साल में दुनियाभर में जनसंख्या-स्तर पर डीपीआई का प्रसार और व्यापकता देखी जाएगी।

नीलेकणि ने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक ढांचे का दृष्टिकोण जलवायु अनुकूलन में भी मदद कर सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments