मुंबई, 12 मई (भाषा) इंटरनेट सेवा प्रदाता तिकोना इनफिनेट ने सोमवार को कहा कि उसने ऋण बॉन्ड पर विवाद को सुलझाने के लिए एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता किया है।
यह घोषणा राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ द्वारा तिकोना इनफिनेट के खिलाफ एलएंडटी फाइनेंस की याचिका को स्वीकार करने के बाद की गई।
एलएंडटी फाइनेंस ने अपनी याचिका में परिवर्तनीय ऋण पत्र के लिए कूपन भुगतान पर चूक का हवाला दिया था।
तिकोना इनफिनेट ने कहा कि समझौते पर 10 मई को हस्ताक्षर किए गए थे, जिससे सीरीज ‘ई’ अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय ऋण पत्र (सीसीडी) से संबंधित मामले का समाधान हो गया।
कंपनी ने यह भी बताया कि एलएंडटी फाइनेंस ने अपना आवेदन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस संबंध में एलएंडटी फाइनेंस को ईमेल से भेजे गए सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.