नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) खेती-बाड़ी के लिए महत्वपूर्ण माने लाने वाले पानी की कमी को दूर करने के लिए कृषि क्षेत्र की अग्रणी कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड जल्द ही जल संचय हेतु देशव्यापी अभियान शुरू करेगी।
धानुका ग्रुप के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कंपनी जल संचयन कार्य को लेकर बेहद गंभीर है और इस दिशा में कई सार्थक पहल भी किए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि 22 मार्च को विश्व जल दिवस के उपरांत यह अभियान एक वर्ष तक लगातार चलाया जाएगा और इसके लिए जगह-जगह किसानों की संगोष्ठी समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने देश भर में जल संकट और घटते भू-जल स्तर की समस्याओं पर चिंता जताई और कहा कि अब हमें इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।
विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जा रहा है जिसके उपरांत इस देशव्यापी अभियान में लोगों को जल संचय के प्रति जागरूक किया जाएगा। खासकर किसानों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यह बताने की कोशिश की जाएगी कि कृषि कार्य में कैसे जल को बचाया जा सकता है और उसका संचयन किया जा सकता है।
खेतों में रसायन या कीटनाशकों के छिड़काव में कम पानी के इस्तेमाल के बारे में अग्रवाल ने कहा कि धानुका कंपनी देश भर में प्रोद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। साथ ही, कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का पूर्वानुमान करने वाले ‘मौसम जानकारी केन्द्र’ की स्थापना करेगी ताकि किसानों को मौसम के अनुरूप पानी के इस्तेमाल की जानकारी दी जा सके।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.