scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतधानुका एग्रीटेक ने नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की

धानुका एग्रीटेक ने नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने एम के धानुका को चेयरमैन और राहुल धानुका को प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी के पूर्व चेयरमैन आर जी अग्रवाल 75 वर्ष की आयु के बाद पद से हट गए हैं। वह अब मानद चेयरमैन का पद संभालेंगे।

इससे पहले एम के धानुका वाइस चेयरमैन और एमडी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे, जबकि राहुल संयुक्त एमडी के पद पर थे।

इन नियुक्तियों को शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी शेष है।

धानुका एग्रीटेक का बाजार पूंजीकरण 31 जुलाई, 2024 तक 7,904 करोड़ रुपये था।

कंपनी भारत में नई पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियां पेश करने के लिए अग्रणी जापानी नवोन्मेषकों के साथ रणनीतिक सहयोग रखती है। इसके अलावा, यह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के साथ मिलकर काम करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments