नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) धामपुर शुगर मिल्स ने मंगलवार को कहा कि वह ‘टेंडर ऑफर’ के जरिये करीब 20 करोड़ रुपये में 10.81 लाख शेयर वापस खरीदेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह ‘टेंडर ऑफर’ प्रक्रिया के जरिये आनुपातिक आधार पर 185 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10,81,081 शेयर तक कंपनी के पूरी तरह से चुकता शेयर को वापस खरीदेगी।
शेयर वापस खरीदने की रिकॉर्ड तिथि 23 मई है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को 16 मई को मंजूरी दे दी थी।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.