नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को कहा कि देश के सभी हवाई अड्डों पर परिचालन सामान्य है और अमेरिका में हवाई यातायात बाधित होने के बीच चिंता की कोई बात नहीं है।
अमेरिका में तकनीकी खराबी के कारण हवाई यातायात कुछ घंटों तक बाधित रहा।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ के कारण अमेरिका से उसकी उड़ानों में कुछ देरी हो सकती है। कंपनी पांच अमेरिकी शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है।
विमान चालक दल को सुरक्षा जानकारी देने वाली प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद बुधवार की सुबह अमेरिका में सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि हवाई यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और वह समस्या के कारणों पर विचार कर रहा है।
भारत में डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में सभी हवाई अड्डों पर परिचालन सामान्य है और ‘अभी तक, चिंता का कोई कारण नहीं लगता है।’
अधिकारी ने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क, शिकॉगो और सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें सुरक्षित उतरीं।
एयर इंडिया अमेरिका के विभिन्न शहरों के लिए सप्ताह में लगभग 51 उड़ानें संचालित करती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
