नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) लचीले कार्यालय स्थान उपलब्ध कराने वाली कंपनी देव एक्सेलेरेटर लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को अपने आगामी 143 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 56 से 61 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 10 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 550 करोड़ रुपये आंका गया है।
आईपीओ के तहत कंपनी 2.47 करोड़ नए शेयर जारी करेगी।
कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग नए केंद्रों की साज-सज्जा और सुरक्षा जमा, कर्ज चुकाने तथा अन्य व्यावसायिक जरूरतों के लिए करेगी। इन जरूरतों में रणनीतिक पहलें, मार्केटिंग को मजबूत बनाना, ब्रांड बिल्डिंग और लीज से जुड़ी देनदारियां शामिल हैं।
कंपनी ने बताया है कि आईपीओ में 75 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।
निवेशक 235 शेयरों के एक लॉट और उसके बाद 235 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
देव एक्सेलेरेटर लिमिटेड के शेयर 17 सितंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.