scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगतत्योहारी मौसम के बावजूद लागत से नीचे दाम पर बिकवाली से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट जारी

त्योहारी मौसम के बावजूद लागत से नीचे दाम पर बिकवाली से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) आगामी त्योहारी मांग के बावजूद देश के आयातकों द्वारा आयात लागत से कम दाम पर बिकवाली जारी रखने से घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम में गिरावट का रुख बना रहा और सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए।

वहीं धीमे कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे।

शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात मामूली सुधार था और फिलहाल यहां गिरावट जारी है। मलेशिया एक्सचेंज में भी गिरावट है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों का दाम आयातित तेलों से भी अधिक होने के कारण इसकी मांग कमजोर बनी हुई है। इस वजह से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट जारी रही। वहीं आयातित तेलों को आयात की लागत से (लगभग 5-6 प्रतिशत) कम दाम पर बिकवाली करने से सोयाबीन तेल-तिलहन तथा पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात की समीक्षा कर इस बात की जांच करवानी चाहिये कि खाद्यतेल की कमी का सामना करने वाले देश में, त्योहार के मौसम नजदीक होने के बावजूद, आयातक लागत से इतने कम दाम पर क्यों अपना माल बेचने को विवश हो रहे हैं।

इस थोक कीमत में आई गिरावट का तेल उद्योग, आयातक और उपभोक्ताओं में किसी को भी कोई फायदा नहीं मिल रहा। थोक दाम टूटने के बावजूद उपभोक्ताओं को इस गिरावट का लाभ क्यों नहीं मिल रहा। विभिन्न खाद्य तेल संगठनों को इस ओर ध्यान देकर इस विषय को सरकार के समक्ष लाना चाहिये कि इनका क्या समाधान हो सकता है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,100-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,625-6,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,190-2,490 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,560-2,660 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,560-2,695 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,025 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,025 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,675-4,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,375-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments