नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) उद्योग निकाय चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने रविवार को कहा कि उसने आगामी बजट के लिए दिल्ली सरकार को भेजे अपने सुझावों में बाजारों के विकास के लिए अलग कोष बनाने की मांग की है।
सीटीआई ने दिल्ली सरकार को सौंपे सुझावों में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और व्यापार मेलों के आयोजन से लेकर जीएसटी पंजीकरण और वैट माफी योजना के सरलीकरण तक की बात की।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है और 25 मार्च को बजट पेश किए जाने की संभावना है।
सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि बाजारों के विकास के लिए अलग से धन आवंटित किया जाना चाहिए, क्योंकि दिल्ली के कई बाजारों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.