scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडेल इंडिया का कारोबार 64 प्रतिशत बढ़ा

डेल इंडिया का कारोबार 64 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) डेल टेक्नालॉजीज इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 64 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आलोक ओहरी ने कहा कि मांग की गति दर्शाती है कि कैसे व्यवसाय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और उत्पादकता में सुधार करने के लिए डिजिटल रूपांतरण को प्राथमिकता दे सकते हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘डेल टेक्नालॉजीज इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में 64 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जबकि 2021 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।’’

हालांकि, उन्होंने वृद्धि के प्रतिशत को छोड़कर वास्तविक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया। कंपनी ‘जनवरी से दिसंबर’ वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments