scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतडेल्हीवरी को दूसरी तिमाही में हुआ 50.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

डेल्हीवरी को दूसरी तिमाही में हुआ 50.49 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Text Size:

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता डेल्हीवरी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50.49 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 10.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर में डेल्हीवरी की कुल आय 14.81 प्रतिशत बढ़कर 2,651.53 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,309.33 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एकल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका कर पश्चात लाभ (ईकॉम एक्सप्रेस एकीकरण लागत को छोड़कर) 59 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments