नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) एकीकृत लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी डेल्हीवरी ने बृहस्पतिवार को केरल के कोच्चि में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित वितरण केंद्र शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ कंपनी के देश में महिलाओं के परिचालन वाले केंद्रों की कुल संख्या छह हो गई है।
कंपनी ने बयान में कहा कि कोच्चि स्थित इस केंद्र को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसमें महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया बुनियादी ढांचा है जिसमें सुरक्षित विश्राम क्षेत्र, कपड़े बदलने की सुविधाएं, अनुकूल कार्यस्थल, बेहतर सुरक्षा सुविधाएं और कार्य-जीवन संतुलन को बनाए रखने के लिए लचीली कार्य व्यवस्थाएं हैं।
केंद्र की क्षमता प्रतिदिन 1,000 से अधिक पार्सल प्रसंस्कृत करने की है।
डेल्हीवरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत गाजीपुर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में, हमने देखा है कि कैसे हमारी महिला सहकर्मी अपनी भूमिकाओं में अनुशासन, निरंतरता और जवाबदेही लाकर परिचालन को मजबूत बनाती हैं। उनके योगदान से न केवल सेवा की गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि हमारे परिचालन में मूल्यवर्धन भी होता है।’’
डेल्हीवरी लॉजिस्टिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की अपनी रणनीतिक पहल के तहत, पहले से ही पांच अन्य पूर्णतः महिला केंद्रों का संचालन कर रही है। ये केंद्र मोगा (पंजाब), सीकर (राजस्थान), सतना (मध्य प्रदेश), मायापुरी और शाहदरा (दिल्ली) में हैं।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
