scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअर्थजगतदिल्ली के व्यापारियों ने स्वदेशी उत्पादों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की

दिल्ली के व्यापारियों ने स्वदेशी उत्पादों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) दिल्ली के व्यापारियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के आह्वान की सराहना की जिसमें इन उत्पादों को दुकानों में रखने और बोर्ड एवं होर्डिंग्स पर उनके भारतीय मूल को प्रदर्शित करके बढ़ावा देने की बात कही गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में दुकानदारों और व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर बोर्ड लगाने का आग्रह किया, जिसमें घोषणा की गई हो कि वे केवल भारतीय उत्पाद बेचते हैं और ‘स्वदेशी’ उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देते हैं।

दिल्ली में खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव खन्ना ने कहा कि बाजार ने पहले ही स्वदेशी उत्पादों को अपना लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी चार में से तीन दुकानों में मैंने पहले ही भारतीय कपड़े और अन्य स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुओं का स्टॉक कर लिया है। चौथी दुकान में भी हम जल्द ही लकड़ी के खिलौने और पारंपरिक गुड़िया पेश करने की योजना बना रहे हैं।’’

सदर बाज़ार व्यापारी संघ के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि उन्हें भारतीय उत्पाद बेचकर खुशी हो रही है और जैसे-जैसे अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे, वे अपनी पेशकश का विस्तार करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम जो मूर्तियां बेचते हैं, उनमें से लगभग 80 प्रतिशत भारत में बनी हैं और निर्यात भी की जाती हैं। अगर अधिक उत्पाद घरेलू स्तर पर बनाए जाएंगे, तो हम केवल भारतीय सामान ही बेचेंगे, उन्हें अपने बोर्ड पर गर्व से प्रदर्शित करेंगे और दूसरे देशों से सामान आयात करना बंद कर देंगे।’’

चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि कपड़ों के इस बाजार में लगभग 95 प्रतिशत दुकानदार भारतीय कपड़े बेचते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कम मांग के कारण आयातित सामग्री सीमित है। स्वदेशी उत्पादों को और बढ़ावा देने और ग्राहकों में जागरूकता पैदा करने के लिए हम अपनी दुकानों में ‘भारतीय निर्मित’ संदेश वाले पोस्टर एवं स्टिकर लगाने की योजना बना रहे हैं।’’

कनॉट प्लेस स्थित नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव विक्रम बधवार ने कहा कि यह बाज़ार कई कुशल कारीगरों और जूता निर्माताओं का घर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी दुकानों में भारतीय निर्मित उत्पाद पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम भारतीय हैं, और हमें अपने देश में बने सामान बेचने पर गर्व है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments