scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली उच्च न्यायालय 11 फरवरी को अमेजन-फ्यूचर मामलों की सुनवाई करेगा

दिल्ली उच्च न्यायालय 11 फरवरी को अमेजन-फ्यूचर मामलों की सुनवाई करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्यूचर समूह के बीच छिड़े विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर 11 फरवरी को सुनवाई करेगा।

यह विवाद रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के 24,731 करोड़ रुपये के सौदे को लेकर छिड़ा हुआ है। अमेजन इस सौदे का विरोध कर रही है।

न्यायमूर्ति हरि शंकर ने कहा कि उनके समक्ष मामले से जुड़ी कई याचिकाएं रखी गई हैं। उन्होंने संबंधित पक्षों को इस समूचे विवाद के बारे में एक संक्षिप्त नोट जमा करने को कहा। इस नोट में सभी याचिकाओं के बीच के संबंध और सुनवाई में प्राथमिकता वाले मामलों के बारे में बताने को कहा गया है।

न्यायमूर्ति हरि शंकर ने कहा, ‘‘हम इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेंगे। लेकिन इसके पहले कुछ हद तक जमीनी तैयारी कर लें।’’

उच्चतम न्यायालय ने गत एक फरवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन आदेशों को खारिज कर दिया था जिसमें फ्यूचर समूह और इसके निदेशकों की संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा इस सौदे में अंतिम मध्यस्थता निर्णय पर स्थगन आदेश देने से भी मना कर दिया था।

इसके बाद मामले से संबंधित पक्षों ने फिर से उच्च न्यायालय का रुख किया है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments