नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्यूचर समूह के बीच जारी कानूनी विवाद से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के लिये 24 फरवरी की तारीख तय की।
दोनों कंपनियों के बीच यह विवाद फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) को रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपये के विलय सौदे को लेकर चल रहा है।
न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने अपने आदेश में मामले से जुड़ी बातों को रिकार्ड किया। इससे पहले उन्होंने दोनों पक्षों को विवाद का ब्योरा देने के लिए एक संक्षिप्त नोट दाखिल करने को कहा था।
उन्होंने मामले की अगली सुनवाई के लिये 24 फरवरी की तारीख तय की।
उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के तीन आदेशों को खारिज कर दिया था। इसमें फ्यूचर समूह और उसके निदेशकों की संपत्ति कुर्क करने और पंचाट के निर्णय पर रोक की मंजूरी नहीं देने का आदेश शामिल था।
शीर्ष अदालत ने कहा था कि फ्यूचर कूपन्स प्राइवेट लि. और एफआरएल को अमेजन से जुड़े मामले में अपना पक्ष रखने को ज्यादा अवसर नहीं दिये गये। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय से इस मामले के त्वरित निपटान के लिए पीठ गठित करने को कहा था।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.