नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लाइसेंस प्रणाली को सरल बनने और बेहतर कारोबारी माहौल पर जोर दे रही है।
उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में ‘जीवन सुगमता’ और ‘कारोबारी सुगमता’ को बढ़ावा देने के लिए लाइसेंस व्यवस्था को सरल बनाने के उपायों पर चर्चा की।
एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा गया कि इस दौरान विभागों में डेटा एकीकरण जैसे उपायों पर भी चर्चा हुई।
यह पहल केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में शासन-व्यवस्था में सुधार और निवेश को आसान बनाने के लिए एक व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और श्रम मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.