नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की मुख्य सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने महात्मा गांधी रोड एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का काम एईसीओएम इंडिया को सौंपा है।
डीपीआर 24 हफ्तों में पूरी हो जाएगा और इसमें 3डी मॉडल, तकनीकी डिजाइन और लागत अनुमान शामिल होंगे। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य चरणों में शुरू होगा।
लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने रविवार को कहा कि यह परियोजना सरकार के स्मार्ट, सुरक्षित और तेज दिल्ली बनाने के दृष्टिकोण को दर्शाती है।
मंत्री ने कहा, ‘एईसीओएम के डीपीआर में यातायात विश्लेषण, पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव अध्ययन, और ग्रेड विभाजक, अंडरपास, पैदल यात्री क्षेत्र और स्मार्ट सिग्नल प्रणाली के प्रस्ताव शामिल होंगे। परामर्श कंपनी इस सड़क मार्ग को दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन से जोड़कर अंतिम छोर तक आसान और सुचारू संपर्क सुनिश्चित करेगी।’
लगभग 55 किलोमीटर लंबी यह सड़क दिल्ली के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। परियोजना से यात्रा समय कम होगा, ईंधन की खपत घटेगी और वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे भारत में टिकाऊ शहरी परिवहन का नया मानक स्थापित होगा।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
