scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपेटेंट उल्लंघन मामले में नाटको फार्मा के पक्ष में फैसला

पेटेंट उल्लंघन मामले में नाटको फार्मा के पक्ष में फैसला

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) नाटको फार्मा को पेटेंट उल्लंघन मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से अपने पक्ष में फैसला मिला है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों की पीठ ने एफएमसी कॉरपोरेशन, एफएमसी सिंगापुर और एफएमसी इंडिया द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया है और प्रथम दृष्टया आधार पर एकल न्यायाधीश के फैसले को बनाये रखा है। फैसले के अनुसार, कंपनी की क्लोरानट्रानिलीप्रोल (सीटीपीआर) प्रक्रिया एफएमसी के भारतीय पेंटेंट 298645 का उल्लंघन नहीं करती है।

कीट प्रबंधन के लिए फसलों की एक विस्तृत श्रृंखला में सीटीपीआर का इस्तेमाल किया जाता है।

इस साल मई में नाटको ने बताया था कि कॉरपोरेशन ने उसके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक पेंटेंट मुकदमा दायर किया है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments