scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअर्थजगतडिकेथलॉन वैश्विक परिचालन के लिए 2030 तक भारत से खरीद बढ़ाकर तीन अरब डॉलर करेगी

डिकेथलॉन वैश्विक परिचालन के लिए 2030 तक भारत से खरीद बढ़ाकर तीन अरब डॉलर करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) फ्रांस की खेल से जुड़े समाधान की खुदरा विक्रेता डिकेथलॉन ने मंगलवार को कहा कि वह 2030 तक अपने वैश्विक परिचालन के लिए भारत से माल की आपूर्ति या खरीद बढ़ाकर तीन अरब डॉलर कर देगी।

कंपनी ने कहा कि वह पिछले 25 साल से भारत से माल की आपूर्ति (सोर्सिंग) कर रही है और अपने ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण और घरेलू तथा वैश्विक, दोनों बाजारों की सेवा के लिए स्थानीय उत्पादन क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि फुटवियर, फिटनेस उपकरण और तकनीकी वस्त्र जैसी उच्च-संभावित श्रेणियों में केंद्रित प्रोत्साहन से प्रेरित होगी, जिन्हें भारतीय उपभोक्ताओं और वैश्विक बाजारों, दोनों की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।

फ्रांस की खुदरा कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में, भारत डिकेथलॉन की वैश्विक आपूर्ति का आठ प्रतिशत हिस्सा है, जिसे 2030 तक बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है।’’

भारत के खुदरा परिचालन के लिए, डिकेथलॉन की स्थानीय आपूर्ति 2025 में भारत में बेची गई मात्रा का 70 प्रतिशत से अधिक है, जो 2030 तक बढ़ाकर 90 प्रतिशत हो सकती है। डिकेथलॉन के स्थानीय उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र में एक डिजाइन केंद्र शामिल है, जिसे भारत भर में 113 विनिर्माण स्थलों, 83 आपूर्तिकर्ताओं और सात उत्पादन कार्यालयों का समर्थन प्राप्त है।

कंपनी के उत्पादन प्रमुख फ्रेडरिक मर्लेवेडे ने कहा, ‘‘भारत, न केवल पैमाने के मामले में, बल्कि गुणवत्ता, नवाचार और गति प्रदान करने की अपनी क्षमता के मामले में भी डिकेथलॉन के वैश्विक उत्पादन पारिस्थितिकी तंत्र का आधार बन गया है।’’

पिछले साल, डिकेथलॉन ने भारत में 10 करोड़ यूरो (लगभग 933 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की थी, जो खुदरा उपस्थिति और विनिर्माण कार्यों का विस्तार करने के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ते बाजारों में से एक है।

डिकेथलॉन के भारत में इस समय 55 शहरों में 132 स्टोर हैं।

भाषा

अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments