scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशअर्थजगतनए डिजिटल इंडिया कानून में आंकड़ा विनियमन प्रावधान शामिल किया जाएगा

नए डिजिटल इंडिया कानून में आंकड़ा विनियमन प्रावधान शामिल किया जाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार नए डिजिटल इंडिया कानून में आंकड़ा विनियमन के प्रावधानों को शामिल करने की योजना बना रही है।

चंद्रशेखर ने ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट क्लब’ में एक कार्यक्रम में कहा कि हाल में जारी डिजिटल व्यक्तिगत आंकड़ा संरक्षण (डीपीडीपी) विधेयक का मसौदा भारतीय नागरिकों की निजी जानकारी की सुरक्षा पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा, ”यह (डीपीडीपी) एक नियामक नियुक्त करने और आंकड़ा परिवेश के लिए विनियमन बनाने का इरादा नहीं रखता है। जब हम डिजिटल इंडिया कानून के लिए एक नया विधेयक तैयार करेंगे, तब ऐसा होगा। यह विधेयक सिर्फ उपभोक्ताओं के आंकड़ा संरक्षण पर केंद्रित है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments