नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 7.32 प्रतिशत बढ़कर 553.61 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि, विभिन्न खंडों के व्यापक प्रदर्शन के कारण संभव हुई।
डाबर इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 515.82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 6.06 प्रतिशत बढ़कर 3,558.65 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,355.25 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही में डाबर इंडिया का कुल खर्च 5.18 प्रतिशत बढ़कर 2,972.83 करोड़ रुपये रहा।
डाबर इंडिया का परिचालन से एकल राजस्व, जिसमें मुख्य रूप से घरेलू कारोबार शामिल है, दिसंबर तिमाही में 4.04 प्रतिशत बढ़कर 2,547.39 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
