scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमौजूदा वैश्विक अनिश्चितता का कुछ असर भारत के निर्यात पर पड़ सकता है: गोयल

मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता का कुछ असर भारत के निर्यात पर पड़ सकता है: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता और मंदी के रुझान का भारत के निर्यात पर कुछ असर पड़ सकता है।

उन्होंने हालांकि कहा कि सेवा निर्यात में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

मंत्री ने कहा कि वैश्विक हालात को देखते हुए भारत अब भी दुनिया में सबसे अधिक संभावनाओं से भरा है।

उन्होंने ‘टाइम्स नाउ समिट-2022’ में कहा कि अनिश्चितता और विश्व स्तर पर मंदी की आहट के बीच जाहिर है भारत पर भी कुछ असर होगा, और हमारे निर्यात में भी कुछ कमजोरी आने की आशंका है।

भारत का निर्यात लगभग दो वर्षों के बाद नकारात्मक क्षेत्र में प्रवेश कर गया और यह अक्टूबर में सालाना आधार पर 16.65 प्रतिशत घटकर 29.78 अरब डॉलर रह गया।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक मांग में कमी के कारण देश का व्यापार घाटा 26.91 अरब डॉलर तक बढ़ गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments