scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीएसबी बैंक का जून तिमाही में कुल लाभ 87 प्रतिशत बढ़कर 114.5 करोड़ रुपये पर

सीएसबी बैंक का जून तिमाही में कुल लाभ 87 प्रतिशत बढ़कर 114.5 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कुल लाभ 87 प्रतिशत बढ़कर 114.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऋण घाटे के लिए अलग से रखी गई पूंजी में आई कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 61 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में बैंक के लाभ में कमी आई है। तब बैंक का कुल मुनाफा 130 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक की कुल ब्याज आय 16 प्रतिशत बढ़कर 310.7 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, इस अवधि के दौरान बैंक की गैर-ब्याज आय 23 प्रतिशत घटकर 54.9 करोड़ रुपये रह गई।

बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 1.79 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4.88 प्रतिशत था।

इसके अलावा सीएसबी बैंक ने चालू वित्त वर्ष में कम से कम 100 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है।

भाषा रिया जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments