नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) सीएसबी बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया।
निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
सीएसबी बैंक की कुल आय जून में समाप्त पहली तिमाही में बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,004 करोड़ रुपये थी।
सीएसबी बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी ब्याज आय बढ़कर 1,041 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 832 करोड़ रुपये थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1.84 प्रतिशत हो गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.69 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए 0.66 प्रतिशत पर स्थिर रहा।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.